राज्य ब्यूरो, पटना : विधानसभा चुनाव में नेताओं की राजनीति अब विकास से भटकर आरोप-प्रत्यारोप की ओर बढ़ चली है। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी रोजाना सवालों के जरिए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को घेरने में जुटे हैं। गुरुवार को सुशील मोदी ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर सवाल दागा। पूछा बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनवाने के लिए 750 करोड़ रुपये कहां से आए।

उप मुख्यमंत्री ने पहले सवाल में कहा जंगलराज के युवराज यह नहीं बता रहे हैं कि 10 लाख लोगों को एक झटके में नौकरी देने के लिए वे 58 हजार करोड़ रुपये कहां से लाएंगे। आगे कटाक्ष किया राजद की राजनीति पूरी तरह कालेधन की फंडिंग से चलती है। मोदी ने दूसरे सवाल में पूछाकि तेजस्वी यादव ने न मैटिक पास किया, न कोई व्यापार किया और न लाखों रुपये के पैकेज वाली कोई नौकरी ही की। फिर गरीबों के युवा मसीहा के पास इतना धन कहां से आया कि वे 15 मंजिल के मॉल में 1,000 दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और फाइव स्टार होटल बनवा रहे थे?

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD