बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बावजूद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पास हो गया. लेकिन मंगलवार को हुई घटना को लेकर राज्य में सियासत अभी भी जारी है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अगर कल हुई घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) माफी नहीं मांगेंगे और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तो पूरे पांच साल हम लोग विधानसभा में नहीं जाएंगे.’ आरजेडी नेता ने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहा है. लेकिन वह चुप हैं. अनुकंपा के आधार पर बनें मुख्यमंत्री ज्यादती करवा रहे हैं, विधायकों को पिटवा रहें. लेकिन नीतीश कुमार जान लें कोई मुख्यमंत्री स्थाई नहीं होता है.

‘हमारा काम है विरोध करना और हम करेंगे’

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 (Bihar Special Armed Police Bill 2021) को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसी कानून के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भी पिट सकता है. हमारा काम है विरोध करना हम विरोध कर रहे हैं. लेकिन हमें अभी तक एक भी सवाल का जबाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ज्ञानी बन रहें हैं लेकिन उन्हें खुद भी ज्ञान नहीं है. जो अधिकारी पढ़ा देता है वही पढ़ लेते हैं.’

Source : Zee Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD