नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार की शाम पटना पहुंचने पर फिर सरकार पर निशाना साधा। सरकार के अस्थिर होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कह दिया है। उन्होंने महागठबंधन में जदयू के साथ आने की चर्चाओं को खारिज किया। कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे वैक्सीन विशेषज्ञों ने नहीं भाजपा ने बनाई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी भाजपा को कुछ फैसले कराने हैं, इसीलिए सरकार चल रही है। मगर यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार से जनता त्रस्त है। जदयू से दोस्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने किसी को महागठबंधन में आने का कोई ऑफर नहीं दिया है। नीतीश जी के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि भाजपा के नेता तो वैक्सीन बनाने नहीं गए थे। इसे तो विशेषज्ञों ने बनाया है। क्या भाजपा नेता नित्यानंद राय ने वैक्सीन बनायी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले वैक्सीन को लेकर सारी प्रक्रिया तो पूरी करे।

Input: Live Hindustan

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD