गुवाहाटी में 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (FilmFare Award Show 2020) समारोह का आयोजन रखा गया। उस सामरोह की शाम आज तक सभी को याद है जिससे गुवाहाटी की रौनक दुग्नी हो गई थी। कई फिल्मों को अवॉर्ड से नवाजा गया, ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित मूवी ‘गली ब्वॉय’ के गाने ‘अपना टाइम आएगा’ को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। नॉमिनेशन लिस्ट में लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर का लिखा गाना ‘तेरी मिट्टी’ भी शामिल था, जो अक्षय कुमार की ‘केसरी’ फिल्म का गाना है। इस गाने को अवॉर्ड नहीं मिलने से नाराज मनोज ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड शो से ब’हिष्कार करने का फैसला लिया।
Good bye Awards..!!! pic.twitter.com/iaZm0za40u
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) February 15, 2020
मनोज मुंतशिर ने अवॉर्ड शो को अलविदा कहते हुए लिखा, ‘डियर अवॉर्ड्स, मैं पूरी जिंदगी भी कोशिश करूं, फिर भी तेरी मिट्टी से बेहतर गाना नहीं लिख पाऊंगा। एक और बेहतर लाइन- तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है। जिन शब्दों ने लाखों भारतीयों को रुला दिया, आप उसका सम्मान नहीं कर पाए। ये मेरी कला का बहुत बड़ा अपमान होगा। इसलिए मैं आप सभी को बायकॉट कर रहा हूं। मैं इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा करता हूं कि अपनी आखिरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा।
बता दें कि केसरी फिल्म के इस गाने को रिलीज से पहले भी काफी पसंद किया गया, ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गाने के हर जगह चर्चे रहे। ये साल 2019 में बेस्ट एलबम सॉन्ग में से एक था। साथ ही बेस्ट ट्रैक्स ऑफ द ईयर में भी शामिल रहा था।
65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में ‘अपना टाइम आएगा’, ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’, ‘बेख्याली में भी तेरा’ और ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ को नॉमिनेट किया गया था। ‘अपना टाइम आएगा’ के लिए डिवाइन और अंकुर तिवारी को बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड दिया गया। गौरतलब है कि मनोज मुंतशिर ने ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’, ‘तेरे संग यारा’, ‘गलियां’ जैसे हिट गानों के लिरिक्स लिखे हैं। उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।