आगामी त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की तैयारी में है. ये ट्रेनें अक्तूबर 15 से 30 नवंबर तक चलायी जायेंगी. इसमें पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से 13 और दूसरे डिवीजन से खुलने वाली 14 ट्रेनों को शामिल किया गया है. इसमें उन्हीं ट्रेनों को शामिल गया है जिसमें सबसे अधिक भीड़भाड़ होती है. रेल मंडल ने इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है. प्रस्ताव पास होते ही रेलवे का परिचालन शुरू हो जाएगा.

स्थानीय जंक्शन को पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी करने का आदेश दिया है. कहा गया है कि जल्द से जल्द रैक उपलब्ध करा दी जाये. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों में बुकिंग भी जल्द शुरू होगी.

वेटिंग लिस्ट लंबा– कोरोना काल में सीमित संख्या में ट्रेनें चलायी जा रही हैं. दिल्ली के लिए मुजफ्फरपुर से करीब सात ट्रेनें जा रही हैं. क्लोन ट्रेन भी इसमें शामिल है. इससे कुछ राहत तो है, लेकिन क्लोन ट्रेन में 10 दिन पहले ही यात्री अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. यात्रियों ने रेलवे से मांग की है कि जल्द ट्रेनों का नियमित रूप से परिचालन किया जाए.

मुजफ्फरपुर से होकर ये ट्रेनें चलेंगी-

गाड़ी संख्या 15211/12 दरभंगा अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15269/ 70 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद मुजफ्फरपुर

गाड़ी संख्या 15559/ 60 दरभंगा-अहमदाबाद दरभंगा अंत्योदय

गाड़ी संख्या 15267/ 68 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय

गाड़ी संख्या 11034/ 33 दरभंगा-पुणे ज्ञान गंगा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19269 /70 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11061/ 62 दरभंगा-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस

Input: Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD