कोरोना संक्रमण से बचने व बचाने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन का उल्लंघन करना सिंहवाड़ा के कपड़ा व्यवसायी को महंगा पड़ गया। शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक दुकान खुली मिलने व वहां खरीददारों की भीड़ जमा होने पर सिंहवाड़ा पुलिस ने सख्ती के साथ दुकान बंद करा दिया।थानाध्यक्ष अमित कुमार के कड़े निर्देश पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमरें कदमों में सहयोग नहीं करने के आरोप में दुकानदार दिलिप वस्त्रालय , फीजर ड्रेसेज समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कर ली।आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इससे संबंधित दुकानदार की मुसीबतें आगे बढ़ सकती हैं।

थानाध्यक्ष अमित कुमार, सीओ बंसत कुमार झा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को उनके द्वारा इलाके में निरीक्षण कर लोगों को समझाया जा रहा था।इस दौरान सिंहवाड़ा सेन्ट्रल बैंक के समीप एवं पनसल्ला चौक के पास दो दुकान की दुकान खुली मिली। कई बार टोकने के बावजूद दुकान बंद नहीं की गई। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ भी जमा थी। ऐसे में सख्ती के साथ दुकान को बंद करा दिया। जांच में संबंधित दुकान खुली पायी गई। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी दुकानें उनके रडार पर हैं। जिन दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध हैं, यदि लॉकडाउन में वे दुकानें खुली पायी गईं तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जााएगी

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD