बिहार के दरभंगा में एक और कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है. फिलहाल संदिग्ध की जांच की जा रही है जिसके अंदर कोरोना के लक्षण मिले हैं.

संदिग्ध को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती दौर के स्क्रीनिंग में कुछ लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते पाए गए हैं.

डीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संदिग्ध के सैंपल की जांच की जा रही है. इधर, प्रशासन उस युवक का ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि वह किसी ओमान से सिवान के पंजवार लौटे युवक के साथ प्लेन में बैठ कर आया था. दोनों ने पुणे से अपनी फ्लाइट ली थी.

सिवान का वह युवक वहीं है जिसने अन्य 21 लोगों को संक्रमित किया है. इसलिए अस्पताल प्रबंधन का शक और भी बढ़ जाता है. फिलहाल सभी को जांच रिपोर्ट का ही इंतेजार है. पूरे मामले की पुष्टि दरभंगा डीएम त्याग राजन ने की है.

Input : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD