नागरिकता कानून के विरोध के चलते देश के कई हिस्‍सों में जहां परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गई हैं. वहीं बिहार में आयोजित होने वाली तमाम परीक्षाएं समय पर ही होगीं. इसके तहत दरोगा भर्ती की परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

Bihar Police Vacancy 2019

इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teachers Eligibility Test,2019) 28 जनवरी को होगा. वहीं पटना विश्वविद्यालय में सात जनवरी से स्नातकोत्तर की परीक्षा होनी है. फिलहाल इन परीक्षाओं के स्थगित किए जाने या टाले जाने की कोई सूचना नहीं है.

बता दें कि दरोगा भर्ती परीक्षा बिहार में 36 जिलों के कुल 495 सेंटर बने हैं. इस परीक्षा में कुल 5 लाख 86 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा में 80 हजार अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं. इनमें ज्यादा संख्या यूपी व झारखंड के अभ्यर्थियों के हैं.

वहीं बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के मीडिया प्रभारी सह एडिशनल एसपी अशोक कुमार के मुताबिक परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही होगी.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD