ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में एक मकान में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चियां भी शामिल हैं. ग्वालियर शहर के रोशनी घर रोड के एक तीन मंजिला मकान में आग लगी. इस दौरान इस आग की चपेट में आकर अब तक 6 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जिस घर में आग लगी है उसमें ऑयल पेंट की दुकान भी है. यहां से अब तक 11 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. जानकारी मिलने के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. यहां राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
Very bad news… 7 people died due to fire burn in gwalior.
I pray to God give strength for effected family
Om shanti 🙏 pic.twitter.com/VCBGp0XKaX— Manoj Singh Kansana (@mskansana) May 18, 2020
फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही प्रयास
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, फायर बिग्रेड की लगभग 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इस घर में 25 से ज्यादा लोग रहते हैं. आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों शुभि और अभी की मौत हो गयी. इन दोनों के झुलसे हुए शव बरामद किये जा चुके हैं.
Madhya Pradesh: Seven charred to death in Gwalior building fire https://t.co/PicBBkwMgK via @TOICitiesNews
— The Times Of India (@timesofindia) May 18, 2020
बाहर निकलने का नहीं मिल सका मौका
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद ग्वालियर के जिला कलेक्टर ग्वालियर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. आग लगने के कारणों की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक से लगी आग के काऱण घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
सेना को संभालना पड़ा मोर्चा
आग को फैलते देख इस पर काबू पाने के लिए ग्वालियर के जिला प्रशासन ने आनन-फानन में आर्मी से मदद मांगी. इसके बाद आर्मी की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वहां फंसे लोगों को बचाना शुरू कर दिया. जानकारी मिल रही है कि घायलों को जेएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस आग की चपेट में आने वाले लोगों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.
Input : News18