मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला अपनी बच्ची के साथ जिंदा जली. महिला ने ससुराल वालों की दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर बच्ची समेत खुद को आग लगा ली और दोनों की मौके पर मौत हो गई. बताया गया है कि रामराजी रोड स्थित अपने निवास पर ही महिला ने आत्मदाह किया. सोमवार की सुबह वो अपने ससुराल वालों से इतना परेशान हो गई की 15 महीने की बच्ची समेत आत्मदाह कर लिया.
#AD
#AD
बताया गया कि दहेज प्रताड़ना से ऊबकर सुबह विवाहिता अपने 15 माह की बेटी के साथ जिंदा जल गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस की जानकारी होते ही महिला के परिजन घर के दरवाजे तोड़कर अंदर गए और दोनों को बाहर निकाला. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इसकी सूचना मिलने पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दोनों की ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
इसी के साथ पुलिस ने विवाहिता के पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दी. विवाहिता के मायके वाले भी काजी मोहम्मदपुर पहुंचे. विवाहिता के भाई तुर्की ओपी के लदौरा निवासी राजकुमार ने महिला के ससुरालिजन पर दहेज में पलंग और गोदरेज की अलमारी देने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाए हैं. कहा है कि प्रताड़ना से ऊबकर दोनों आग लगाकर जिंदा जलकर मर गई.
Source : Hindustan