विधानसभा चुनाव को देखते हुए अक्टूबर में निर्धारित दारोगा और सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। दारोगा के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी गई है। 11 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब 29 नवंबर को दो पालियों में होगी।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक, परिचारी एवं सहायक अधीक्षक कारा के 2446 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 11 अक्टूबर को निर्धारित थी। चुनाव की वजह से परीक्षा केंद्र न मिलने से इसे स्थगित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए लिंक उपलब्ध है। बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पद तथा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के 551 पदों के लिए 14 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को होनी वाली लिखित परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि नई तिथि की जानकारी जल्द ही पर्षद की वेबसाइट (csbc.bih.nic.in) के माध्यम से दी जाएगी।

Source : Dainik Jagarn

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD