नई दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर इलाके में इलेक्ट्रानिक कारोबारी प्रीतपाल सिंह के घर नौकरानी सरिता की हत्या व डेढ़ करोड़ रुपये के गहने व नकदी लूटकर भागे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कांटी थाना के ढेबहां गांव का राहुल कुमार है। उसकी गिरफ्तारी नगर थाना के गरीबनाथ मंदिर के पास एक मोहल्ले से हुई है।
वह सुबह कोलकाता से टे्रेन से पत्नी के साथ यहां पहुंचा था। उसके पास से 18.65 लाख रुपये व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपित को मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे दिल्ली के कोर्ट मेें पेश करने के लिए 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति मिली। दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। इस मामले का एक अन्य आरोपित राहुल का बहनोई अनिल सोनी फरार है। वह कोलकाता में ही किसी किराये के मकान में छिपकर रह रहा है।
ये हुई थी घटना
15 अगस्त को नई दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर इलाके में कारोबारी प्रीतम सिंह के घर पर नौकरानी सरिता की हत्या कर लूट को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरपुर पहुंची। यहां से एक आरोपित को दबोच लिया। उससे पूछताछ कर दूसरे आरोपित की तलाश में दिल्ली पुलिस की एक टीम कोलकाता में छापेमारी कर रही है। घटना उस समय हुई जब इलेक्ट्रानिक कारोबारी प्रीतपाल सिंह पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करने बच्चों के साथ पास के एक होटल में गए थे।
अनिल व राहुल उनके घर में बिजली का काम कर रहे थे। वह एक नौकरानी को अपने साथ ले गए और दूसरी नौकरानी सरिता को इन लोगों की निगरानी के लिए घर में छोड़ गए थे। इन दोनों को अलमारी से रुपये व ज्वेलरी निकालते देख सरिता ने शोर मचाया तो उसकी हत्या कर दी। घर को बाहर से लाक कर दोनों फरार हो गए थे।
Input: Dainik Jagran