पश्चिम विहार वेस्ट के पीरागढ़ी (Peera Garhi rape case) इलाके में 13 साल की मासूम के साथ दरिंदगी (brutality with minor girl in Delhi’s Peera Garhi) के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत की गई थी। विरोध करने पर न सिर्फ कैंची से उसके सिर और शरीर को गोद डाला, बल्कि अंदेशा है कि उसके साथ निर्भया जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। खून से नहाई हुई बच्ची को मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से फरार हो गया था। अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

#AD

#AD

आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड

जॉइंट सीपी (वेस्टर्न रेंज) शालिनी सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान कृष्णा (33) के तौर पर हुई है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। इससे पहले वह हत्या, हत्या की कोशिश और सेंधमारी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

DEMO PIC

रोंगटे खड़े कर देगी हैवानियत

बच्ची के साथ क्या कुछ गुजरा होगा, यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी देर तक बेसुध हालत में कमरे में सिसकती रही। उसके बाद जैसे-तैसे वह कमरे से घिसटते हुए बाहर आई और पड़ोसी के दरवाजे को खटखटाकर इशारे से खुद की हालत बयां करते हुए फिर से बेहोश हो गई। उसके निजी अंगों से लगातार खून बह रहा था। बच्ची की हालत देखकर पड़ोसी भी डर गए। तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस पर बढ़ रहा था चौतरफा दबाव

पश्चिम विहार वेस्ट थाने की पुलिस समेत सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बच्ची को फौरन संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके सिर और हिप्स में किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। बच्ची के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम सरगर्मी से जुटी और सिर व कटे हुए हिस्सों में टांके लगाए, हाथों हाथ एम्स रेफर कर दिया। मौका ए वारदात का जायजा लेकर पुलिस ने हत्या की कोशिश और पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी।

पीरागढ़ी में किराये पर रहता है बच्ची का परिवार

सीनियर पुलिस अफसरों के मुताबिक, 13 साल की बच्ची परिवार के साथ पीरागढ़ी में किराए पर रहती है। परिवार मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है। जिस कमरे में परिवार रहता है, वह बिल्डिंग तीन मंजिल की है, जिसमें छोटे-छोटे करीब 25 कमरे बने हुए हैं। इनमें अधिकतर आसपास की फैक्ट्रियों में लेबर का काम करते हैं। बच्ची के परिवार में माता-पिता और एक बड़ी बहन है। माता-पिता फैक्ट्री में लेबर हैं। बड़ी बहन भी काम करती है। लगभग रोजाना वह बच्ची अपने कमरे में अकेली रहती है। वाकया मंगलवार शाम का है। पुलिस को तकरीब साढ़े पांच बजे कॉल मिली थी। आशंका है कि बच्ची के साथ करीब 4 बजे वारदात हुई है। शुरुआती जांच में दो लड़के थे। उसके साथ सेक्सुअल असॉल्ट की कोशिश हुई। बच्ची ने विरोध किया तो उसकी हत्या की कोशिश हुई। हिप्स व सिर में गंभीर चोटें हैं।

एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मासूम

दरिंदगी की शिकार हुई बच्ची का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है जहां वह जीवन और मौत के बीच झूल रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एम्स पहुंचकर मासूम का हाल जाना। उन्होंने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मदद का ऐलान किया। बच्ची की गंभीर हालत के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि आने वाले 48 घंटे बहुत अहम हैं। उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भी बात की और पीड़ित परिवार को गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का भरोसा दिया।

एम्स पहुंचे केजरीवाल को कांग्रेस के विरोध का करना पड़ा सामना

केजरीवाल जब बच्ची का हाल जानने एम्स पहुंचे, उस दौरान उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बढ़ते महिला और बाल अपराध को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध और नारेबाजी के बीच ही केजरीवाल एम्स परिसर के अंदर घुसे और बच्ची के परिजनों से मुलाकात की।

Input : NBT Hindi

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD