यूपी के उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला सराय गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के 4 बजे दिल्ली से बिहार आ रही बस जेसीबी से ट’करा कर पलट गई। हा’दसे में मुजफ्फरपुर के 12 लाेग घा’यल हो गए। इनमें औराई के एक ही परिवार के सात लाेग शामिल हैं। दो की हालत गं’भीर बनी हुई है। बताया जाता है कि एक्सप्रेस-वे पर ट्रक पलटने से उसमें लदा कोयला सड़क पर बिखर गया। ट्रक को साइड करने के बाद जेसीबी सड़क से कोयला हटा रही थी। इस बीच बस के चालक को झपकी आ गई और बस दु’र्घटनाग्रस्त हो गई।
कोतवाली पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा और बाकी यात्रियों को दूसरी बस से लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन भिजवाया। घायलाें में गायघाट निवासी तपेश्वर और राजकुमारी, बंदरा के पियर निवासी मोहम्मद मुस्लिम, रामशंकर, द्वारिका साह और अाैराई के बेदाैल निवासी जगदेव साह, पुत्री 19 वर्षीय संगीता कुमारी, 11 वर्षीय सविता कुमारी, पुत्रवधू इंदु देवी के साथ दो साल व दो माह की बच्ची शामिल हैं। इसमें संगीता व इंदु की हालत नाजुक बनी हुई है। जगदेव साह के छोटे भाई विनय साह ने बताया कि सभी लोग शादी समारोह में घर आ रहे थे। 12 मई को संगीता की शादी थी।