दिल्ली हाट की तर्ज पर मुजफ्फरपुर में हस्तकला व खादी उत्पादों की बिक्री के लिए मॉल बनेगा। इसके लिए गोशाला रोड में पीएनटी चौक के पास बिहार राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की जमीन को चिह्नित किया गया है। यहां बोर्ड की कुल पौने तीन एकड़ जमीन है जिस पर खादी मॉल बनेगा।
खादी मॉल के निर्माण के लिए बुधवार को डीएम प्रणव कुमार उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ पीएनटी चौक स्थित खाली पड़ी बोर्ड की जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में खंडहर बन चुके भवन, चहारदीवारी व प्रवेश द्वार आदि का जायजा लिया। बीते दिनों उद्योग विभाग ने बिहार के हर प्रमंडलीय मुख्यालय के जिलों में खादी मॉल खोलने का ऐलान किया था।
इसके बाद मुजफ्फरपुर में मॉल निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। खादी मॉल में खादी व ग्रामोद्योग संघ की ओर से तैयार कपड़े, खाद्य सामग्री के अलावा हस्तकला से जुड़े उत्पादों की बिक्री होगी। मॉल खुलने से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के साथ हस्तकला उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर बोर्ड के अधिकारी मो. रिजवान समेत कई अधिकारी थे।
Input: Live Hindustan