नई दिल्ली. मई के आखिरी सप्ताह में आग जैसी महसूस होने वाली तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों की तरह ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गर्मी जमकर सितम ढा रही है. तेज धूप के कारण दोपहर की हवा गर्म होकर लू बन गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इन 5 दिनों में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

#AD

#AD

दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में और ज्यादा गर्म हवाएं चलने का अनुमान है.

शनिवार रहा, इस सीजन का सबसे गर्म दिन
दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन शनिवार को रहा. पारे के 46 डिग्री पहुंचने के साथ ही रिकॉर्ड टूट गया. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमोत्तर भारत में लू चलेंगी. इसके कारण दिल्ली में अगले 3-4 दिन में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.

27 मई तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप
दिल्ली-एनसीआर में 24 से 27 मई के बीच उबलती गर्मी जारी रहेगी. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के हेड कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के निचले स्तर पर चलने से 28 मई को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. उनके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 29 और 30 मई को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD