दिल की सेहत को लेकर परेशान हैं तो हिल्सा मछली खाना शुरू कर दें। इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड धमनियों में जमे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक से मौत के खतरे में कमी आती है। यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी के हालिया सम्मेलन में पेश एक ब्रिटिश अध्ययन में यह दावा किया गया है।

Overfishing Drives West Bengal's Hilsa Fishers Up the Creek

शोधकर्ताओं ने हिल्सा में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड से एक कैप्सूल भी तैयार किया है। दिन में दो बार कैप्सूल खिलाने पर मरीज की धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल छंट गया। इससे नसों में खून का बहाव को सुचारु हुआ ही, साथ में रक्त के थक्के जमने का खतरा भी घट गया।

Covid kills demand for Hilsa fish - The Economic Times

दवा बनाने वाली कंपनी अमरीन कॉरपोरेशन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. क्रेग ग्रैनविट्ज ने बताया कि चिली और अर्जेंटीना के समुद्री तटों पर हिल्सा मछली की विभिन्न नस्लों से निकाले गए ओमेगा-3 फैटी एसिड से इस दवा का निर्माण किया गया है। ओमेगा-3 फूड सप्लीमेंट लेने से दिल की सेहत पर इस तरह के प्रभावी परिणाम प्राप्त नहीं किए जा सके, जितने इस कैप्सूल से हासिल हुए।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD