दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। वोटिंग के लिए जिले के दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से बूथ तक मतदान मित्र वाहन या एम्बुलेंस ले जाएगी और वापस घर भी छोड़ा जाएगा।
दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन घोष ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने पीडब्ल्यूडी ऐप जारी किया है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में मतदान मित्र वाहन की सेवा ली जाएगी। जिले में 20642 दिव्यांग मतदाता हैं जिसमें 11251 मल्टीपल डिसएबीलिटी और दृश्य दुर्बलता वाले 1332 मतदाता हैं। बौद्धिक नि:शक्ता वाले 977, अन्य दिव्यांगता के शिकार 6006 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र पर रैम्प, व्हील चेयर, वाहन की व्यवस्था, चुनाव पाठशाला का आयोजन और मतदाता सहायता केंद्र की स्थापना करें।
Input : Live Hindustan