मुजफ्फरपुर : सदर थाना के  में एक किराना व्यवसायी के घर डकैती व बेटी को किए जाने के मामले में पुलिस ने करजा थाना क्षेत्र से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसमें एक ट्रक चालक, उसकी पत्नी व बेटा शामिल है। घटना में ट्रक चालक के बड़े बेटे की संलिप्तता सामने आ रही है। हिरासत में उसके छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई पहले सूरत में छत सेंट्ररिंग का काम करता था। लॉकडाउन से वह इन दिनों घर पर था। पुलिस की नजर दूसरे राज्यों में अपहृता को ले जाने पर भी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

#AD

#AD

मामले के उद्भेदन में लगी एसआइटी की तीन टीम : इस मामले के उद्भेदन को तीन टीमें लगातार काम कर रही हैं। जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा पूर्वी चंपारण व वैशाली में भी एक टीम का ऑपरेशन चल रहा है। हिरासत में लिए गए करजा के ट्रक चालक व स्वजनों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यवसायी की पुत्री को लेकर अपहर्ता दूसरे राज्य की ओर निकला है। सुराग पाने के लिए बस स्टैंड और जंक्शन पर एक टीम ने घंटों जांच की।

डकैती व व्यवसायी पुत्री के अगवा मामले में सुराग के नजदीक तक पुलिस पहुंच गई है। उसे बरामद करने के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। –जयंतकांत, एसएसपी

डकैती व अपहरण मामले में छात्र की सकुशल वापसी की मांग को जनसंघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में दीघरा गांव में तीन घंटे का सांकेतिक उपवास रखा गया। इसमें शामिल विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के नेताओं ने कहा कि पुलिस छात्र को शीघ्र मुक्त नहीं कराती है तो जिला से राज्य तक उग्र आंदोलन किया जाएगा। नेताओं ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में होने वाले प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी दोपहर में बैठक के बाद संघर्ष मोर्चा के संयोजक नवीन कुमार मुन्ना ने दी। बैठक में उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला, जाप के प्रदेश महासचिव मुक्तेश्वर मुकेश, राजद जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय, जदयू नेता संजय चौधरी, सीपीआइ एमएल क्लास स्ट्रगल के जिला सचिव उदय चौधरी, जिप सदस्य अमित कुमार, जिप सदस्य रूदल राम, जाप जिलाध्यक्ष अनुराधा सिंह, राजीव लोचन आदि थे।

छात्र के शीघ्र मुक्त नहीं होने पर जिला से राज्य तक होगा आंदोलन

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के साथ बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने दीघरा में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। बताया कि मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से बात कर शीघ्र कार्रवाई कराने व किशोरी को मुक्त कराने का आग्रह किया है।

पीड़ित परिवार से मिलकर कार्रवाई का दिया भरोसा

मुशहरी प्रखंड के दीघरा में डकैती व अपहरण को लेकर लोगों में आक्रोश है। वहीं शासन-प्रशासन पर सवाल उठने लगे है। स्वामी सहजानंद किसान संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दीघरा कांड के पीड़ित परिवार से मिल घटना की जानकारी ली। पूर्व मंत्री ने एसएसपी व डीजीपी से छात्र की सकुशल वापसी कराने को कहा। उनके साथ भाजपा नेता र¨वद्र प्रसाद सिंह, संगठन के संरक्षक हरिराम मिश्र, जिलाध्यक्ष शंभू शरण ठाकुर, उपाध्यक्ष महंत संजीव ओझा, महासचिव चंदन कुमार, मुरारी शरण सिंह आदि थे। उधर, राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला। इसमें प्रधान महासचिव निरंजन राय, वसीम अहमद मुन्ना, सुधीर यादव, विनय कुमार यादव, उमाशंकर यादव थे।

Source : Dainik Jagran

मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD