सीकर. पिछले 13 साल से दुबई में रह रही नई जमाने की राजस्थानी बहू अपनी मॉडर्न लाइफ स्टाइल छोड़ इन दिनों गांव की संस्कारी बहू के रूप चर्चित हो रही हैं. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर (sikar) जिले के नांगल (nagal) गांव और वहां की बहू सुनीता कंवर की. 36 वर्षीय सुनीता एक दशक से अधिक समय से विदेश में रह रही थीं. वहां एक शिपिंग कंपनी में करीब 25 लाख रुपए के पैकेज पर काम भी कर रही थीं लेकिन हाल ही वो अपने पति जोधा सिंह शेखावत के साथ गांव लौटी हैं और गांव की सरकार में दखल बनाने सरपंच चुनाव (sarpanch elections) लड़ रही हैं. गांव के लोगों का भी सुनीता को भरपूर साथ मिल रहा है. खुद सुनीता भी वेस्टर्न आउटफिट्स छोड़ सिर पर पल्लू (घूंघट) लिए संस्कारी बहू के रूप में गांव के बड़े-बुजुर्जों से वोट के रूप में आशीर्वाद मांग रही हैं. अगली स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ पढ़ें, विदेशी बहू के देसी चुनाव की पूरी कहानी…
राजस्थान में पंचायतीराज आम चुनाव 2020 (Sarpanch Chunav) के दूसरे चरण का चुनाव 22 जनवरी को होगा. प्रदेश की 74 पंचायत समितियों की 2,333 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. इन्हीं में श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के नांगल गांव में चुनाव होगा. यहां गांव की बहू सुनीता कंवर चुनाव लड़ रही है.
36 वर्षीय सुनीता कंवर दुबई की लग्जरी लाइफ छोड़कर गांव के विकास का सपना लेकर आई हैं.
सुनीता दुबई में अपने पति के साथ रहती थीं और एक शिपिंग कंपनी में जॉब करती थीं.
सुनीता का सालाना पैकेज 25 लाख रुपए था.
सुनीता नांगल की बहू है और यही से पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं.
गांव में बिजली, पानी, रोजगार, स्वास्थ्य और लड़कियों की शिक्षा और विकास उनकी पहली प्राथमितका होगी.
बता दें कि राजस्थान में तीन चरण में सरपंच चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी को हो चुका है.
दूसरे चरण का चुनाव 22 जनवरी को होना है और तीसरे चरण का चुनाव 29 जनरी को होगा.
सुनीता का कहना है कि विदेश में रहते समय उन्होंने महसूस किया कि प्रवासी अपनी माटी के लोगों के लिए बहुत कुछ करने की चाहत रखते हैं. बस उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.
Input : News18