दिल्ली. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से एक यात्री को गि’र’फ्तार किया। वह मूंगफली में विदेशी मुद्रा छु’पाकर लाया था। उसने विदेशी नोटों को मूंगफली में चिपका दिया था। आ’रोपी यात्री की पहचान मुराद आलम के तौर पर हुई है। उसके पास से 45 लाख रु. मूल्य की विदेशी मुद्राएं जब्त की गई। आ’रोपी ने कुछ विदेशी मुद्राएं बिस्किट के पैकेट और खाने-पीने की अन्य चीजों में भी छु’पा रखी थी। सीआईएसएफ ने आ’रोपी आलम को क’स्टम विभाग को सौंप दिया।

Image result for दिल्ली / दुबई से आ रहा यात्री मूंगफली में छुपाकर ला रहा था 45 लाख रु. की विदेशी मुद्रा, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुराद आलम यह विदेशी मुद्राएं दुबई से लेकर आ रहा था। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उसकी जांच की तो उसके पास से विदेशी मुद्राएं बरामद हुईं।

Image result for दिल्ली / दुबई से आ रहा यात्री मूंगफली में छुपाकर ला रहा था 45 लाख रु. की विदेशी मुद्रा, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

मंगलवार को यात्री से जब्त हुई थी बुलेट

इससे पहले, मंगलवार को सीआईएसएफ ने इटली जा रहे यात्री अमरीक सिंह से चार जिंदा कारतूसें बरामद की थीं। एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने उसकी बैग की स्कैनिंग में बुलेट जैसी चीज देखी। सभी बुलेट प्वांइट 32 एमएम की थीं। वह बुलेट ले जाने के लिए सही दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था। भारतीय एविएशन नियमों के मुताबिक, एयरपोर्ट टर्मिनल इलाके या विमान में हथियार या बुलेट ले जाने पर बैन है।

Image result for दिल्ली / दुबई से आ रहा यात्री मूंगफली में छुपाकर ला रहा था 45 लाख रु. की विदेशी मुद्रा, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.