दुर्गापूजा के दौरान निर्बाध व सुरक्षित बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। पूजा पंडालों पर बिजली विभाग के इंजीनियर व लाइनमैन 24 घंटे नजर बनाए रखेंगे। नौ अक्टूबर तक जिले के दर्जनों पूजा पंडाल पर लाइनमैन तैनात रहेंगे।
वहीं सहायक अभियंता व कनीय अभियंता निगरानी करेंगे। बिजली विभाग ने इंजीनियर और कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। आपात स्थिति में इसपर संपर्क किया जा सकता है।
अधीक्षण अभियंता रीतेश कुमार ने कहा कि बिजली आपूर्ति में कमी नहीं की जाएगी। आपूर्ति के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न होने, तार टूटने या लाइन बंद होने पर सभी पीएसएस में खुले कंट्रोल रूम में कॉल कर तुरंत सूचना दें। जिले के सभी पावर सब स्टेशनों में कंट्रोल रूम खोले गए हैं।
वहां सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता के साथ तीन लाइनमैन तैनाते रहेंगे। इसके अलावा शहर के अर्बन वन और रामदयालुनगर सर्किल कार्यालय में हेल्पलाइन पहले से मौजूद है। उपभोक्ता की शिकायत पर संबंधित पावर सब स्टेशन के लाइनमैन पहुंचेंगे।
शहरी क्षेत्र के कंट्रोल रूम के नंबर
जिला कंट्रोल रूम-रामदयालुनगर -9264456400, 9262398731
भिखनपुरा-9262398730
बेला- 9262398732
मिस्कॉट – 9262398725
चंदवारा-9262398726
सिकंदरपुर-9262398723
एमआइटी-9262398728
भगवानपुर-9262398729
नयाटोला-9262398720
माड़ीपुर-9262398719
Input : Live Hindustan
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)