वो कहते हैं न कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. गुजरे हुए साल 2020 में जहां लोग अपनी नौकरी खो चुके थे, उनके पास कोई काम-धंधा नहीं था. उस वक्त बनासकंठा जिले की मह‍िला नवलबेन ने एक कीर्तिमान स्थापित किया.

दूध बेचकर करोड़पति बनी 62 साल की महिला, हर महीने कमाती हैं साढ़े 3 लाख  रुपये - Trending AajTak

62 वर्षीय नवलबेन ने खुद के बलबूते पर पशुपालन और दूध उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया. 2020 में नवलबेन ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये का दूध बेचकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है.

62-year-old Navalben Of Gujarat Sold Milk Worth Rs.1 Crore 10 Lakhs -  गाय-भैंस से दोस्ती कर आत्मनिर्भर बनी 62 वर्षीय महिला, करोड़ों में करती हैं  कमाई | Patrika News

गुजरात के बनासकांठा जिले के नगाना गांव की नवलबेन, कम लागत के साथ पशुपालन व्यवसाय में जुड़ी थींं लेकिन आज उनके पास 80 भैंस और 45 गाय हैं, जिनसे हर रोज 1000 लीटर दूध प्राप्त होता है.

दूध बेचकर करोड़पति बनी 62 साल की महिला, हर महीने कमाती हैं साढ़े 3 लाख  रुपये - Trending AajTak

नवलबेन दूध बेचकर हर महीने 3 लाख 50 हजार रुपये मुनाफा कमा लेती हैं. इनकी गांव में खुद की डेयरी है जिससे 11 लोगों को रोजगार मिला है. नवलबेन के 4 बच्चे हैं जो शहर में पढ़ते हैं व काम करते हैं. इन्होंने साल 2019 में 87.95 लाख रुपये का दूध बेचा था.

दूध बेचकर करोड़पति बनी 62 साल की महिला, हर महीने कमाती हैं साढ़े 3 लाख  रुपये - Trending AajTak

आत्मनिर्भर नवलबेन यूं तो अशिक्षित हैं लेकिन अपनी इस अनूठी काबिलियत के लिए उन्हें 2 लक्ष्मी पुरस्कार, 3 पादरी पुरस्कार गुजरात के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैैं.

दूध बेचकर करोड़पति बनी 62 साल की महिला, हर महीने कमाती हैं साढ़े 3 लाख  रुपये - Trending AajTak

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD