राजधानी के तिमारपुर इलाके में एक दूल्हे की नोटों की माला छीनकर बदमाश फरार हो गया। वारदात उस वक्त हुई जब दूल्हा लघुशंका करने लगा। उसने अपने नोटों की माला उतारी और दोस्त को थमा दी। दोस्त नोटों की माला लेकर खड़ा ही था कि एक बदमाश ने उसके हाथ से नोटों की माला छीनी और फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। दूल्हे की नोटों की माला में 10 हजार से ज्यादा के नोट थे।  आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

दूल्हे के दोस्त धर्मेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को इनके दोस्त बृजेेश कश्यप की शादी थी। बारात तिमारपुर आनी थी। शादी का इंतजाम शनि मंदिर नेहरू विहार में किया गया था। बारात ‌स्थल के पास धर्मेंद्र अपने दोस्त बृजेश से बात कर रहा था। इस बीच रात करीब 11 बजे अचानक बृजेश को लघुशंका जाने की बात की। वह अपने नोटों की माला उतारकर धर्मेंद्र को थमाकर चला गया, तभी एक बदमाश उससे नोटों की माला लूटकर फरार हो गया।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD