देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 4 महीने का मासूम कवि एक गंभीर और खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है. उसका इलाज अमेरिका से आने वाले 22 करोड़ के इंजेक्शन से ही हो पाएगा, लेकिन यह वैक्सीन इतनी महंगी है कि उसके माता-पिता खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं. मासूम कवि के माता-पिता ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मदद की गुहार लगाई है, ताकि कवि की जिन्दगी बच सके.

गंभीर बीमारी से जूझ रहा है मासूम कवि

अपने मां-बाप के गोद में खेलने वाले कवि को सभी बहुत प्यार करते हैं, लेकिन मासूम यह नहीं जानता कि उसकी जिन्दगी महज कुछ सालों की है. कवि जन्म से ही एक गंभीर बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी से जूझ रहा है. इस बीमारी का इलाज भारत में नहीं है. इस घातक बीमारी का एक मात्र इलाज एक इंजेक्शन है, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. करोड़ों रुपये का यह इंजेक्शन यूएसए में मिलता है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर यह इंजेक्शन दो साल के अंदर मासूम कवि को नहीं लगा तो उसकी मौत हो जाएगी.

एकमात्र इलाज है इंजेक्शन

दरअसल, सदर कोतवाली के न्यू कॉलोनी के रहने वाले मोहित गुप्ता एटा जिले में बिजली विभाग के सहायक अभियंता पद पर तैनात हैं. दो साल पहले उनकी शादी प्रियंका गुप्ता से हुई थी. शादी के करीब एक साल बाद प्रियंका ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का नाम प्रियंका और मोहित ने कवि रखा. वहीं, जन्म के बाद से मासूम कवि के पूरे शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हुआ तो वह देवरिया से दिल्ली के बड़े डॉक्टरों को दिखाया तो एक लम्बी जांच-पड़ताल के बाद मासूम कवि स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नाम की बीमारी से ग्रस्त पाया गया, जिसका एक मात्र इलाज एक इंजेक्शन है जो USA से मंगाना पड़ेगा और इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपये है. अब पूरा परिवार अपने कलेजे के टुकड़े के लिए सबसे गुहार लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया से मांग रहे मदद

इतनी बड़ी रकम का बंदोबस्त कैसे होगा, इसी चिंता में दबे परिवार ने हिम्मत जुटाई और सोशल मीडिया के माध्यम से क्राउड फंडिंग के जरिये पैसा जुटाने की मुहिम शुरू कर दी. इसके बाद करीब 8 लाख रुपये इनके खाते में भी आ चुके है. बच्चे के माता-पिता जनता और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि प्लीज हमारे बच्चे को बचा लीजिए. इस इन्जेक्शन का नाम जोंलगेंसमा है जिसकी कीमत भारत में 22 करोड़ रुपये की और यह अमेरिका से मंगवानी पड़ती है. अगर आप इस बेबस दम्पति की आर्थिक मदद करना चाहते है तो इनके अकाउंट में आप दान दे सकते है.

  • एकाउन्ट नम्बर-700701717172696
  • एकाउन्ट होल्डर-कवि गुप्ता
  • आईएफएससी कोड-YESB0CMSNOC

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD