देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 85 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार 903 नए मरीज मिले. इस दौरान 490 लोगों की जान गई. 24 घंटे में 48 हजार 405 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. कोरोना के अब तक 85 लाख 53 हजार 657 केस हो चुके हैं. अब तक 79 लाख 17 हजार 373 लोग रिकवर हो गए हैं, जबकि संक्रमण से अब तक 1 लाख 26 हजार 611 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इन राज्यों में बढ़े एक्टिव केस
रविवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मेघालय और चंडीगढ़ के एक्टिव केस में इजाफा देखने को मिला. एक्टिव केसों में भारत अब दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया है. अब सिर्फ 5.11 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है. 26% के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 11% के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है. इटली और बेल्जियम भी टॉप-5 देशों में शामिल हो गए हैं.
दिल्ली में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, एक दिन में रिकॉर्ड 7745 नए केस और 77 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 लाख 19 हजार 850 हो गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर 5 हजार 577 नए मरीज मिले और 8 हजार 240 लोग डिस्चार्ज किए गए. अब तक 15 लाख 77 हजार 330 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते जान गंवानों वालों की संख्या अब 45 हजार 240 हो गई है.
कोरोना के मामलों में दिल्ली में नया रिकॉर्ड बना है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7,745 नए कोरोना मामले सामने आए और यह एक दिन में सबसे ज्यादा दर्ज पॉजिटिव केस है. इस दौरान 77 मरीजों की मौत भी हो गई. हालांकि पिछले 24 घंटे में 6,069 मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में अब कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 4,38,529 तक पहुंच गई है. अब तक कुल 6,989 लोग मारे जा चुके हैं.
बिहार में रविवार को राज्य में 801 लोग संक्रमित पाए गए. 825 लोग रिकवर हुए और 8 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 22 हजार 612 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6731 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 14 हजार 736 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से अब तक 1144 लोग जान गंवा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में रविवार को राज्य में 2247 लोग संक्रमित पाए गए. 1858 लोग डिस्चार्ज हुए और 26 मरीजों की मौत हो गई. अभी 23 हजार 249 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 67 हजार 108 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से 7206 लोग जान गंवा चुके हैं.
कितनी है डेथ और रिकवरी रेट?
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 92.49 फीसदी है. 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है.
दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में कोरोना को आए हुए 1 साल होने वाला है. पिछले साल इसी महीने की 17 तारीख को चीन के वुहान में आधिकारिक तौर पर 55 साल की महिला को कोरोना संक्रमित बताया गया था. तब से लेकर दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रविवार को 5 करोड़ के पार हो गया. अब तक 5 करोड़ 3 लाख 69 हजार 940 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राहत की बात है कि इनमें 3 करोड़ 56 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 1.34 करोड़ यानी 26.79% मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में अब तक 12 लाख 57 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं.
अमेरिका में अब तक 1.18 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. यानी पूरी दुनिया के कुल संक्रमितों की संख्या में 20.22% अमेरिका और 16.89% मरीज भारत में हैं. अमेरिका में अब तक 2.43 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. भारत में मरने वालों का आंकड़ा 1.26 लाख हो चुका है.
Source : News18