स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 9152 हो गई है। वहीं, देशभर में कोरोना संक्रमण से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं, 24 घंटे के दौरान 796 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि एक राज्स से दूसरे राज्य में ट्रकों की आवाजाही की कुछ शर्तों के साथ अनुमति मिल गई है।

गुजरात में कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है। इनमें 26 लोगों की मौत हुई है और 47 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9152 हो चुकी है। इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते इस बीमारी से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय के सोमवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक संक्रमित मामलों की पुष्टि महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में 1,985, इसके बाद दिल्ली में 1,154 और तमिलनाडु में 1,043 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले राजस्थान में 804, मध्य प्रदेश में 564, गुजरात में 516, तेलंगाना में 504, उत्तर प्रदेश में 483, आंध्र प्रदेश में 427, केरल में 376 और जम्मू-कश्मीर में 245 हैं। इसके अलावा कर्नाटक में 232, हरियाणा में 185, पश्चिम बंगाल में 152, पंजाब में 151, बिहार में 64, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, असम में 29, हिमाचल प्रदेश में 32, छत्तीसगढ़ में 31, चंडीगढ़ में 21, झारखंड में 19, लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD