देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में दिन पर दिन वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 1463 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 29 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1036 लोग ठीक हो चुके हैं। कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए। अब तक 10,815 केस सामने आए हैं। देश में अभी तक 1190 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है।

आईसीएमआर ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 2 लाख 31 हजार टेस्ट किए गए हैं। कल 21,635 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल तक 2 लाख 31हजार 903 लोगों की जांच की जा चुकी थी। सरकार ने कहा है कि 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि समाज के गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें इसके लिए वित्त मंत्री ने राहत पैकेज का ऐलान किया था। अब तक 32 करोड़ लाभार्थियों को 29352 करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD