हैदराबाद में आज सुबह एक बड़ा रेल हा’दसा हो गया। यहां काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों की ट’क्कर हो गई । समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी। हैदराबाद में ट्रो ट्रेनों की हुई इस ट’क्कर में लिंगमपल्ली-फलकनुमा ट्रेन के 3 डिब्बे और कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद हिर्री एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हा’दसे में अबतक कुल 5 लोग घाय’ल बताए जा रहे हैं, जिनमें 2 लोग मामूली रूप से ज’ख्मी हैं वहीं 3 घा’यलों को अ’स्पताल में भर्ती कराया गया है। हा’दसे के बाद वहां ब’चाव अभियान फिलहाल जारी है।

Image

कैसे हुई घटना ?

घटना उस वक्त हुई जब लिंगमपल्ली-फलकनुमा एमएमटीएस(ट्रेन नंबर- 47178) प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगभग सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचा और कथित तौर पर इसका मोटरनैम बिना सिग्नल के शुरू हुआ और इसके बाद यह कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद शिलाई एक्सप्रेस( ट्रेन नंबर-47178) से टकरा गई, जो प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी। फिलहाल ट्रेन से यात्रियों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

ड्राइवर को बचाने की कवायद जारी

रेलवे और स्थानीय प्रशासन तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। कुछ शुरुआती मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लोकल ट्रेन का ड्राइवर फिलहाल इंजन में फंसा हुआ है। ट्रेन के ड्राइवर और यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस ट्रेन दुर्घटना के पीछे एक गलत सिग्नल देना कारण हो सकता है। बताया जा रहा है कि लोकल ट्रेन को गलत सिग्नल दिए जाने की संभावना है, जिसके ड्राइवर ने स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन से टकरा गई।

खबर की और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

Input : Dainik Jagran

 

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.