भगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन का काम अगले दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। करीब पांच साल संकट झेलने के बाद लोगों में राहत की उम्मीद जगी है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान की ओर से लगातार आवाज उठाने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की पहल पर यह काम शुरू हो पाया है। भगवानपुर में एनएच 102 व एनएच 28 को जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। डीएम के निरीक्षण के बाद रविवार को एनएचएआई व जिला प्रशासन ने मिलकर यहां से अतिक्रमण को हटाया। इसके बाद यहां सर्विस लेन का काम शुरू कर दिया गया है। योजना के मुताबिक फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ साढ़े पांच-पांच फीट चौड़ा सर्विस लेन बनेगा। इसी सर्विस लेन के अंदर पानी की निकासी के लिए नाला भी बनाया जाएगा। फ्लाईओवर बनने के बाद से ही करीब पांच वर्षों से यह मामला लटका हुआ था।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD