दो वाहनों को एक ही नंबर जारी कर दिया गया। इस कारण दोनों वाहन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक कि पहले यह लगा कि फर्जीवाड़ा कर एक ही नंबर दो वाहनों पर लगाए गए हैं। मगर, जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि गलती से दो वाहनों के लिए एक नंबर जारी कर दिए गए।

डीटीओ ने मामले को गंभीरता से लिया

सोमवार को बीआर06 पीबी 3100 नंबर की दो बोलेरो चलने का मामला सामने आया। दोनों बोलेरो सफेद रंग की है। एक बोलेरो अपर समाहर्ता कार्यालय के पीछे लगी मिली। दूसरी बोलेरो को जिला परिवहन कार्यालय में देखा गया। एक नंबर पर दो बोलेरो के परिचालन होने की सूचना मिलते ही डीटीओ रजनीश लाल ने मामले को गंभीरता से लिया। एक बोलेरो को जिला परिवहन कार्यालय में रोकते हुए कागजात तलब किया।

जांच में यह बात सामने आई कि एक वाहन की मालिक पूर्वी चंपारण के लौकरिया की सुधा देवी है। उनकी गाड़ी में हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा है। उन्होंने यह गाड़ी सकेंड हैंड खरीदी थी। उनका कहना है कि उनके पास गाड़ी के सभी पेपर अपडेट है। वहीं दूसरे मालिक जो सीतामढ़ी धरहरवा के सुजीत साह हैं का कहना है कि दो साल से इनके गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं हो रहा है। इसके लिए वह डीटीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे कि इसमें सुधार किया जाए। इसी को लेकर दोनों गाड़ी मालिक को गाड़ी के साथ जांच के बुलाया गया था।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD