बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न अंगीभूत कालेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय की ओर से सभी कालेज के प्राचार्यो को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। सीसीडीसी डा.अमिता शर्मा ने बताया कि बिना प्रवेश परीक्षा के ही नामांकन लेना है। जिन कोर्स में सीट से कम आवेदन आए हैं उनमें सभी छात्र छात्राएं नामांकन ले सकेंगे। वहीं सीट से अधिक आवेदन वाले कोर्स में अंक को वरीयता देते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
2 सितंबर तक नामांकन लेने के बाद 6 सितंबर तक विश्वविद्यालय में कालेजों की ओर से नामांकित विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद 13 सितंबर से कक्षाओं का संचालन शुरू होगा। बता दें कि वोकेशनल सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए करीब तीन महीने तक आवेदन की प्रक्रिया हुई, लेकिन इसके बाद भी कई कोर्स में सीट से कम ही आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में कॉलेजों को कोर्स संचालित करने में परेशानी हो सकती है। कॉलेजों में बीबीए, बीसीए, बीएमसी, सीएनडी, माइक्रोबायोलॉजी, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, फिश एंड फिशरीज, मधुबनी पेंटिग, योगा समेत दो दर्जन से अधिक कोर्स का संचालन हो रहा है।
पिछले सत्र में नामांकित छात्रों का अबतक नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन :
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कालेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में सत्र 2020-23 में नामांकित छात्र-छात्राओं का अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। सरकार की ओर से सीटों की स्वीकृति नहीं होने के कारण अब तक छात्रों का रजिस्ट्रेशन फंसा हुआ है। इस कारण प्रथम वर्ष का परीक्षा फार्म भी नहीं भरा जा सका है। विश्वविद्यालय का कहना है कि सभी कोर्स को यूजीसी से मान्यता है। जबकि सरकार की ओर से कहा गया है कि मान्यता होने के बाद भी सीटों की स्वीकृति शिक्षा विभाग से लेनी होती है। विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कालेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स के संबंध में पूरी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। मान्यता मिलने के बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी।
Input: Dainik Jagran