राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां, भीम आर्मी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमर आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार बंद को लेकर अमर आजाद अंबेडकर छात्रावास में प्रचार कर रहे थे और समर्थन मांग रहे थे. इस दौरान पटना पुलिस ने उनको हिरासत में लिया.
सूत्रों के अनुसार यह भी खबर सामने आ रही है कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव समेत पार्टी के कई नेताओं को पुलिस हिरासत में ले सकती है. पटना पुलिस पप्पू यादव को खोज रही है. इससे पहले भी पप्पू यादव को मंगलवार को नजरबन्द किया गया था.
नागरिकता क़ानून के विरोध में बिहार बंद का एलान अलग-अलग संगठनों की तरफ से किया गया है. ग़ौरतलब है कि बंद के लिए 19 और 21 दिसम्बर की तारीख़ तय की गयी है. इसमें लेफ़्ट संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन का एलान किया है. वहीं 21 दिसम्बर को आरजेडी ने बिहार बंद का एलान किया है. पप्पू यादव की पार्टी ‘जाप’ दोनों ही दिन प्रदर्शन को समर्थन देने सड़क पर उतरेगी.
पटना डीएम का आदेश
बंद को लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि बिहार बंद को देखते हुई पटना में सुरक्षा बहुत सख्त होगी. जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. कड़ी निगरानी रखी जाएंगी. सड़क जाम, हंगामा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आम लोगों लोगों को परेशान करने पर कठोर कार्रवाई होगी.
Input: Live Cities