नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने जिला प्रशासन से धनतेरस के दिन शाम छह से रात्री 12 बजे तक सुरक्षा के मद्देनजर शहर में बड़े वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है।
उन्होंने ने बताया कि धनतेरस की शाम से महिलाएं, बच्चे, युवा व वृद्ध बाजार में खरीदारी करने पहुंचते है। भीड़ अधिक होने से अपराधियों की उनपर नजर रहती है। ऐसे में दुर्गा स्थान, ब्राह्मण टोली, अखाड़ा घाट, सरैयागंज, रामदयालु से कल्याणी तक के क्षेत्रों में बड़े माल वाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा जाए, ताकि जाम नहीं लगे और धनतेरस की खरीदारी शांतिपूर्ण ढंग से हो सके।
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)