सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने के लिए आई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री ने बॉलीवुड में ड्रग्स के धंधे को उजागर कर दिया है। ड्रग्स मामले में अब एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स हैं, जिनमें से अब कुछ नाम सामने आ गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी फिल्म अभिनत्रियों के नाम इसमें आए हैं।
Dharma Productions ED Kshitij Ravi Prasad arrested
His arrest will yield some big leads in busting the Bollywood Drug Cartel Including @karanjohar
What remains to be seen is how many top Bollywood stars come forward to expose #UdtaBollywood @TimesNow @republic @ANI pic.twitter.com/g605mt2UYk
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 26, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने एनसीबी पूछताछ के दौरान ड्रग्स चैट की बात मान ली है। ड्रग्स के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए एनसीबी ने आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। ये तीनों अभिनेत्रियां आज यानी शनिवार को जांच में शामिल होने पहुंची, जहां एनसीबी के अधिकारी ड्रग्स और चैट से संबंधित सवाल जा रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह से चार घंटे तक पूछताछ हुई थी। तो चलिए जानते हैं ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े सारे अपडेट्स…
धर्मा प्रोडक्शन के एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रितिज रवि प्रसाद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
Dharma Productions executive producer Kshitij Ravi Prasad to be arrested by Narcotics Control Bureau soon, in connection with a drug probe. Formalities are being completed.
— ANI (@ANI) September 26, 2020