नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया. उन्‍होंने ये घोषणा अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर की. उनके संन्‍यास लेने के बाद बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी (Subramaniam Swamy) ने उन्‍हें चुनाव लड़ने की सलाह दी है. बता दें कि एमएस धोनी ने अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया है.

#AD

#AD

बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एमएस धोनी को सलाह देते हुए एक ट्वीट किया. उसमें उन्‍होंने लिखा, ‘एमएस धोनी क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन दूसरी किसी चीज से नहीं. चुनौतियों से लड़ने की उनकी प्रतिभा और एक टीम का नेतृत्‍व करने की जो क्षमता उन्‍होंने क्रिकेट में दिखाई है, उसकी सार्वजनिक जीवन में जरूरत है. उन्‍हें 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.’

धोनी को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना ...

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्‍तानी के दम पर ऊंचाई पर पहुंचाने वाले महान क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्‍होंने शनिवार को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इसकी घोषणा की. इसी के साथ अब उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लग गया है.

https://www.instagram.com/tv/CD6ZQn1lGBi/?utm_source=ig_embed

अपनी कप्‍तानी और खेल से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई सुनहरे अध्याय लिखने वाले महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया. एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद. शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए.’

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD