लगभग सन 1975 से नंदपुरी भगवानपुर में ग्राम वासियो के द्वारा माँ दुर्गा की पूजा आयोजित की जा रही है. इस वर्ष भी श्रीश्री 108 श्री जगदम्बा स्थान सत्संग पीठ माई स्थान दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में 10000 स्क्वायर फ़ीट में माता के भव्य पंडाल के साथ साथ 55 फ़ीट ऊँची पंडाल गेट का निर्माण किया जा रहा है.
हर वर्ष 12 गांव के 5000 परिवार की व्रती जगदम्बा स्थान सत्संग पीठ में कलश स्थापन्न से नवमी तक गोधूलि बेला की आरती में शामिल होती है साथ ही साथ 101 व्रतियों के लिए मंदिर परिसर में सुबह-शाम दुर्गा पाठ का आयोजन पूरी व्यवस्था के साथ किया जाता है.
हर साल लाखों भक्तो की भीड़ का हुजूम पंडाल में आयोजित कार्यक्रम को देखने और दस दिवसीय प्रसाद ( लाबा-मेबा, हलुआ, खीर, खिचड़ी)ग्रहण करने आते है. इस वर्ष 31 मूर्तियों की सहायता से समुद्र मंथन कायर्क्रम का आयोजन लिफ्ट-ट्रॉली इत्यादि मशीनों की सहायता से किया जा रहा है. माँ दुर्गा के विकराल स्वरूप आदि शक्ति माँ काली के द्वारा कुरुर दैत्य बलि का संहार किया जाएगा. इस पूरे आयोजन के व्यवस्थापक है धीरज जी,और सचिव है सुबोध जी।