छठ पर्व की गूंज बेगूसराय से बॉस्टन तक, नवादा से न्यू जर्सी तक सुनाई देती है.. यह महापर्व अब सिर्फ बिहार का उत्सव नहीं बल्कि वैश्विक उत्सव बन गया है. इस उत्सव को वैश्विक बनाते है, बिहार के ही रहने वाले लोग. ऐसी ही एक व्यक्ति है, बिहार के ही गोपालगंज निवासी संदीप दुबे, जो पेशे से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता है और बिहार के प्रति मन में प्रेम ओत- प्रोत रखते है.

संदीप दुबे ने छठ महोत्सव को व्यापक रूप देने के लिये छठी मैय्या फाउंडेशन बनाया है, इसके अंतर्गत आगामी 9 नवंबर को नोएडा सेक्टर 134 के सेंट्रल पार्क में भव्य छठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद और गायक मनोज तिवारी रहेंगे साथ ही कवि शम्भू शिखर इस महोत्सव में चार – चांद लगाएंगे.

संदीप दुबे जैसे बिहार के लोगो ने ही छठ को वैश्विक बनाया है, महानगर में ऐसे आयोजन कर के छठी मैय्या फाउंडेशन छठ आयोजन को एक वृहद रूप दे रहा है.

नई- दिल्ली और आसपास के जो भी लोग इस बार छठ मनाने घर नही आ पाए उनके लिये यह आयोजन महानगर में भी बिहार के होने का एहसास करायेगा.

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Abhishek Ranjan Garg

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *