गृह विभाग के ताजा निर्देश के आलोक में साल के अंतिम दिन और नववर्ष के पहले दिन सामूहिक जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई। इसके मद्देनजर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने नगर आयुक्त से शहर के सभी पार्कों को बंद रखने के लिए कहा है। होटलों में भी सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंधन रहेगा। इस निर्देश से नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों को झटका लगा है।

गृह मंत्रालय व गृह विभाग ने कोरोना को लेकर जारी पूर्व गाइडलाइन को अभी प्रभावी रखा है। इसको देखते हुए जिले में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। एसडीओ पूर्वी ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार एक जगह पर 150 से अधिक लोगों के जुटने पर प्रतिबंध है। यदि पार्क को खोला जाता है तो स्वाभाविक रूप से व्यक्तिगत आयोजन को लेकर जुटने वाली भीड़ की संख्या 150 व इससे अधिक हो जाएगी।

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस तरह के आयोजन की अनुमति देना जोखिम भरा है। इसलिए पार्क को खोलना उचित नहीं है। एसडीओ पूर्वी ने बताया कि होटलों में भी सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पहले की तरह लोग आ-जा सकेंगे। इस तरह अब स्पष्ट है कि साल की विदाई या नए साल के स्वागत के लिए किसी तरह के सामूहिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD