राज्य सरकार के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा व मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद के खिलाफ सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में अलग-अलग परिवाद दाखिल किया गया है। मंत्री के विरुद्ध मिठनपुरा थाना के रामबाग रोड सुंदरबाग निवासी अविनाश कुमार ने दाखिल किया है। सांसद के खिलाफ काजीमोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर निवासी जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अली अकबर परवेज ने परिवाद दाखिल किया है। इससे पहले मंगलवार को सांसद के खिलाफ इस्लामपुर के मो. कासिम ने परिवाद दाखिल किया था। बुधवार को दाखिल दोनों परिवाद को सीजेएम ने ग्रहण की बिंदु को लेकर सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 29 मई की तारीख मुकर्रर की है।

मंत्री पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप

मंत्री सुरेश शर्मा के विरुद्ध दाखिल परिवाद में अविनाश कुमार ने उन पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप लगाया है। कहा है कि पांच मई को तिलक मैदान रोड के इस्लामपुर मोड़ के नजदीक एक कार्यक्रम में राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा लगभग 50-60 लोगों के साथ जमा थे। वे उस समय मास्क व शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे थे। नामचीन साहित्यकार व पत्रकार रहे सुरेश अचल की प्रतिमा को मास्क पहना कर उनका मजाक उड़ाया गया। उधर अकबर अली परवेज ने अपने परिवाद में सांसद के विभिन्न चैनलों के समक्ष दिए गए आपत्तिजनक बयान को आधार बनाया है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD