नेपाल समेत उत्तर बिहार में 48 घंटे से जारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली बागमती नदी का जलस्तर गुरुवार को कटौंझा में लाल निशान से 62 सेमी ऊपर पहुंच गया। गंडक और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में शुक्रवार से तेजी से बढ़ोतरी को लेकर अलर्ट है।
#AD
#AD
आपदा प्रबंधन विभाग की सूचना के बाद प्रशासन ने जिले में 27 सितंबर तक भारी बारिश होने की जानकारी देते हुए लोगों को अलर्ट किया है। औराई व कटरा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में पिछले 24 घंटे में औसत 57 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बीच गंडक बराज से 4.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे गोपालगंज समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Input: Dainik Bhaskar