मेयर राकेश कुमार पिंटू ने सशक्त स्थायी समिति का गठन कर लिया है। उन्होंने सात सदस्यीय कमेटी गठित करते हुए इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। अब मुख्यालय उनके नाम पर मुहर लगाते हुए पर्यवेक्षक की तैनाती करेगा। पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सशक्त स्थायी समिति को शपथ दिलायी जाएगी।
#AD
#AD
मेयर राकेश कुमार पिंटू ने जिन सात सदस्यों को सशक्त स्थायी समिति में शामिल किया है, उनमें वार्ड 23 के पार्षद राकेश सिन्हा पप्पू, वार्ड 28 के पार्षद राजीव कुमार, वार्ड 42 की पार्षद अर्चना पंडित, वार्ड दो की पार्षद गायत्री चौधरी, वार्ड 33 की पार्षद रश्मि आरा, वार्ड 24 की पार्षद शोभा देवी, वार्ड 10 के पार्षद अभिमन्यु कुमार के नाम शामिल हैं। इसके अलावा मेयर व उपमेयर भी इस समिति में शामिल हैं।
बागियों को नहीं मिली तरजीह: अनुमान के विपरीत मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वालों को सशक्त स्थायी समिति में कोई तरजीह नहीं दी गई है। हालांकि मतदान गुप्त हुआ था, लेकिन दोनों खेमों को क्रॉस वोटिंग करने वालों की जानकारी मिल गई थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि एक माननीय के दबाव में क्रॉस वोटिंग वालों को भी समिति में जगह दी जाएगी, लेकिन इसके विपरीत समिति में उन्हें ही जगह मिली है, जो राकेश कुमार पिंटू के करीबी माने जाते हैं। सशक्त स्थायी समिति के गठन के बाद अब कयासों का दौर खत्म हो गया है।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)