नये साल के आगमन के साथ ही तेजी से प्याज की ‘गर्मी’ ठंडी होने लगी है। इसका कारण नासिक से नई प्याज की फसल का बाजार में आना है। साल के आखरी दिन 31 दिसंबर से ही प्याज की कीमत में गिरावट का सिलसिला शुरू है। वर्तमान में खुदरा प्याज का भाव सौ रुपये किलो से गिरकर 60 रुपये किलो पर आ गया है। प्रति पांच किलो ढ़ाई सौ रुपये में ही आ जा रहा है।
प्याज कारोबारियों की मानें तो जनवरी अंत तक प्याज का भाव अपने सामान्य कीमत पर आ जायेगा। हालांकि कुछ जगहों पर अभी खुदरा कारोबारी मनमाने दाम पर प्याज बेच रहे है। बाजार समिति के कारोबारी सतबीर कुमार छोटे व सुरेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्याज का भाव कम होने से समिति में भी रौनक लौटने लगी है। आलू-प्याज व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया कि नासिक में प्याज चार हजार से 45 सौ रुपये क्विंटल हो गया है। वहीं अफगानी प्याज तीन हजार क्विंटल के भाव से भी लेने वाला कोई नहीं है।
- और गिरेगी कीमत ’ खुदरा प्याज का भाव सौ रुपये किलो से गिरकर 60 पर आया ’ प्रति पांच किलो ढाई सौ रुपये में ही, कहीं-कहीं मनमानी
Input : Hindustan