मुज़फ़्फ़रपुर। गायघाट थानेदार समेत कई थानेदार इधर से उधर हुए हैं। एसएसपी ने 24 घण्टे के अंदर योगदान देने का दिया आदेश। एसएसपी जयकांत ने जिला के कई थानेदार को इधर से उधर करते हुए 24 घण्टे के अंदर नव पदस्थापना बाले जगह पर योगदान देने का आदेश दिया है।
साथ ही कहा कि किस भी तरह का कोई शिकायत मिलेगा तो अनुशासनिक कार्रवाई किया जाएगा। जिले के गायघाट थाना प्रभारी राजेन्द्र साह को मीनापुर, मीनापुर थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद को बेनिवाद ओपी,कटरा थाना के नरेंद्र कुमार को गायघाट थाना प्रभारी,जैतपुर ओपी अध्यक्ष शशिभूषण कुमार को पुलिस केंद्र भेजा गया है।जबकि अहियापुर थाना से संतोष कुमार को जैतपुर ओपी अध्यक्ष बनाया गया है।