शिवहर के पूर्व मुखिया श्रीनारायण सिंह के भाई नवल किशोर सिंह की गैंगवार में हत्या की साजिश चार माह पहले रची गई थी। नवल सिंह की हर गतिविधि पर शूटर की नजर थी। इसके लिए उसके घर के पास ही किराए के मकान में लगभग 15 दिनों तक वह रहा भी था। फरवरी में ही हत्या की साजिश थी, लेकिन लाकडाउन की सख्ती ने तब इस साजिश पर पानी फेर दिया।

सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्त में आए दो शातिरों ने पूछताछ में यह जानकारी पुलिस को दी है। सीसी कैमरे की फुटेज में हत्या में शामिल दोनों बदमाशों की पहचान भी उसने बता दी है। ये शूटर पहले सीतामढ़ी की ओर भागा फिर वहां से पटना निकल गया। पुलिस उसका लोकेशन ट्रेस कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों सर्विलांस व मोबाइल एप को भी चकमा दे रहे हैं। हालांकि मुजफ्फरपुर की पुलिस टीम व एसटीएफ उसे गिरफ्तार करने में जुटी है।

लाइनर व रेकी करने के संदेह में दो हिरासत में

अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां व सहबाजपुर गांव से दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों को अहियापुर थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है। नगर डीएसपी ने भी दोनों से लंबी पूछताछ की। अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि दोनों संदिग्ध है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि हत्याकांड में दोनों की भूमिका लाइनर की थी। पुलिस जांच में इसमें से एक संदिग्ध द्वारा नवल सिंह के घर के आसपास घटना से दो दिन पहले से रेकी करने की बात पुलिस के समक्ष आ रही है। गांव में लगे सीसी कैमरे के फुटेज से इसका सत्यापन कराया जा रहा है।

एके-47 को लेकर चल रही थी तानातानी

पुलिस को जानकारी मिली है कि श्रीनारायण सिंह के गिरोह में एके-47 भी था। उसकी हत्या के बाद यह एके-47 उसके गिरोह के दबंगों के पास रखा गया था। इसकी वापसी को लेकर भी आपस में तानातानी चल रही थी।

गिरोह की कमान संतोष झा की बेटी के पास

रून्नीसैदपुर के दोनों शातिरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि विकास झा उर्फ कालिया के जेल जाने के बाद संतोष झा की बेटी गिरोह का संचालन कर रही है। उसके साथ विशाल झा भी है। इस गिरोह में कम उम्र के लड़के शामिल हैं, जो बात-बात में फायरिंग व गोली मारने पर उतारू हो जाते हैं।

maths-point-by-neetesh-sir

यह हुई थी घटना

30 जून को अहियापुर थाना क्षेत्र के पुराना जीरोमाइल के निकट नवल किशोर सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। वे उस समय बगल के सहबाजपुर गांव स्थित अपने आवास से शिवहर के नयागांव स्थित अपने पैतृक आवास पर बाइक से जा रहे थे। उनके भाई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बयान दर्ज कराई थी।

Input: dainik jagran

vaishali-institue

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *