मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जगदीप (Jagdeep) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने बुधवार को 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका पूरा नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी (Syed Ishtiaq Ahmed Jafri) था. उनके दो बेटे जावेद जाफरी और नावेद हैं. जगदीप का फिल्म शोले में ‘सूरमा भोपाली’ के किरदार को कोई नहीं भूल सकता है. 400 से ज्यादा फिल्मों में रोल करने वाले जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
Sad to hear demise of the Veteran Actor Jagdeep Sir who entertained us for 7 Decades. My heartfelt condolences to Javed, Naved and the entire Jafri Family & Admirers .RIP 🙏 pic.twitter.com/vnfWEqNDGi
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 8, 2020
पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका है. पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड ने इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों को खो दिया है.
Veteran actor Jagdeep dead at 81
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2020
मशहूर कॉमेडी एक्टर जगदीप के निधन पर दुख जताते हुए एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा, ”उनको स्क्रीन पर देखते हुए हमेशा आनंद आया. वो दर्शकों के लिए खुशी लेकर आए. मेरी जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ गहरी संवेदना है. जगदीप साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना.”
Heard the sad news of Jagdeep Saab’s demise. Always enjoyed watching him on screen. He brought so much joy to the audience. My deepest condolences to Jaaved and all members of the family. Prayers for Jagdeep Saab’s soul🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 8, 2020
फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ”हमारा सात दशकों तक मनोरंजन करने के बाद जगदीप साहब का निधन हो गया है. काफी दुखद है. मेरी संवेदनाएं जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार के साथ है.”फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें याद करते हुएश्रद्धंजलि दी.
एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुँचा।#Jagdeep साब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था।एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,”बरखुरदार ! हँसना आसान है, हँसाना बहुत मुश्किल है!” आपकी कमी बहुत खलेगी।🙏 pic.twitter.com/48yF0gu9uv
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 8, 2020
फिल्म ‘अफ़साना’ में बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत कर ‘शोले’, ‘अन्दाज अपना अपना’ समेत 400 से अधिक फ़िल्मों में हमारा दिल जीतने वाले सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप जी आज हमारे बीच नहीं रहे। बस एक बात कहना चाहूँगा ‘आपका नाम सूरमा भोपाली एसे ही नहीं था’। pic.twitter.com/B1Nux7r9jY
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 8, 2020
जगदीप का फिल्मी सफर
बता दें कि जगदीप ने साल 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में रोल किया है. मशहूर कॉमेडी एक्टर जगदीप 2012 में फिल्म ‘गली गली चोर है’ में आखिरी बार दिखे थे. उन्होंने फिल्म शोले के अलावा खूनी पंजा, हम पंक्षी एक डाल के, अंदाज अपना-अपना, दो बीघा जमीन, आर-पार, फूल और कांटे, कुर्बानी, पुराना मंदिर, काली घटा जैसी फिल्मों में भी काम किया.