गरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशन रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप (NRC) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि नेशन रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप (NRC) बिहार में लागू नहीं की जाएगी.

दरअसल नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार में इंडियन रोड कांग्रेस के चार दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देश भर से आये अभियंताओं को कई तरह के सुझाव दिए. जब नीतीश कुमार कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहे थे, तब पत्रकारों ने उनसे एनआरसी के विषय में सवाल किया. इस पर उन्होंने चलते-चलते कहा कि काहे का एनआरसी क्यों लागू होगा एनआरसी. यह कहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कार में बैठकर रवाना हो गए.

बता दें कि इससे पहले देशभर में नागरिकता (संशोधित) कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड नीत एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं गारंटी लेता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कुछ गलत या उनको उपेक्षित नहीं किया जा सकता जब तक हम शासन में हैं. नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को उकसाकर अपनी नीयत में कभी सफल नहीं हो पाएंगी.

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट) News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD