महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस हर जतन कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना को पटखनी देने के लिए कांग्रेस ने खास रणनीति बनाई है।

इसके तहत युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा को खास जिम्मेदारी दी गई है। जो किसी भी राजनीतिक दल के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं, ऐसे युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने का मौका देने वाली एक प्रतियोगिता शुरू की है।

कांग्रेस की युवा शाखा पहले ही वेक-अप महाराष्ट्र नाम का एक अभियान चला रही है। इस अभियान के जरिए वे एक युवा घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं। अब उन्होंने युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक और यह नायाब कदम बढ़ाया है।

फिल्म नायक से सीधे प्रेरणा लेते हुए युवा कांग्रेस ने अपनी नई प्रतियोगिता का नाम ‘मैं भी नायक’ सीएम फॉर अ डे रखा है। हालांकि इस अभियान के तहत, उस शख्स को वास्तव में सीएम नहीं बनाया जाएगा, लेकिन जहां भी कांग्रेस की सरकार है वह वहां के सीएम के साथ एक दिन बिता सकेगा। इसके अलावा, उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान भी महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी।

महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस (एमपीवाईसी) के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने कहा कि अधिकांश युवा आज सोशल मीडिया में फॉरवर्ड किए गए मेसेज को लेकर अपनी धारणा बना लेते हैं। उन्हें तथ्य मालूम नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए, हिंजवडी से ही कई तकनीकी विशेषज्ञ नहीं जानते हैं कि राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क पिछली कांग्रेस सरकार की देन है। इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए हम अपने काम के साथ उनतक पहुंचें, हमलोगों ने गैर-राजनीतिक लोगों से जुड़ने की पहल शुरू की है।

महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस (एमपीवाईसी) के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने कहा कि अधिकांश युवा आज सोशल मीडिया में फॉरवर्ड किए गए मेसेज को लेकर अपनी धारणा बना लेते हैं। उन्हें तथ्य मालूम नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए, हिंजवडी से ही कई तकनीकी विशेषज्ञ नहीं जानते हैं कि राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क पिछली कांग्रेस सरकार की देन है। इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए हम अपने काम के साथ उनतक पहुंचें, हमलोगों ने गैर-राजनीतिक लोगों से जुड़ने की पहल शुरू की है।

ताम्बे ने कहा कि सूचना और प्रौद्योगिकी के इस युग में युवा प्रतिभाशाली, विचारशील और रचनात्मक हैं। उनके पास कई विचार, समाधान और सुझाव हैं, लेकिन उन्हें अपने विजन और विचारों को सामने रखने के लिए मंच नहीं मिल पाता है। ‘मैं भी नायक, एक दिन के लिए सीएम’ से हम इन प्रतिभाशाली और रचनात्मक युवाओं को एक मंच देंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने का मौका देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। इस तरह की प्रतियोगिता से भारत के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और राजनेताओं का निर्माण करने में मदद मिलेगी।

Input : Navbharat Times

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD