महिला व लड़कियों के साथ हो रहीं आपराधिक व अमानवीय घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। इस चिंता के तहत पुलिस अब गोपनीय तरीके से अमानवीय कृत्य करनेवालों को चिह्नित करेगी।

जैसे ही वे चिह्नित हो जाएंगे। तत्काल उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर कार्रवाई की जाएगी। पहले से दर्ज दुष्कर्म और छेडख़ानी के मामलों में पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। इस बार खास यह होगा कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास महिला व लड़कियों पर कुदृष्टि लगाए रखनेवालों की तत्काल खबर ली जाएगी।

मुजफ्फरपुर के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार बताते हैैं कि पहले से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैैं। पुलिस इस दिशा में काम कर रही है। लेकिन, हाल की घटनाओं को देखते हुए महिला कॉलेज, स्कूल और वैसे स्थान जहां महिलाओं की भीड़ रहती है, वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। यहां सादे लिवास महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ताकि, वो महिलाओं की भीड़ में रहकर जानकारी एकत्र करें।

जहां कहीं भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तत्काल कार्रवाई की जा सके। आइजी ने साफ किया कि पहले चल रही व्यवस्था देखी जाएगी। नया अभियान बिल्कुल गोपनीय तरीके से संचालित होगा। इस ऑपरेशन का उद्देश्य शहर में शरारती तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगाना है। इस सिलसिले में एसएसपी व एसपी को निर्देशित किया जा रहा है।

दोषी के खिलाफ कार्रवाई होने तक सूचना नहीं होगी लीक

बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलनेवाले अभियान से जुड़ी बातों को लेकर गोपनीयता बरती जाएगी। कहां कब और किन कर्मियों की तैनाती होगी इसकी जानकारी सीधे संबंधित वरीय पुलिस अधिकारी को होगी। माहौल खराब करने के दोषी के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद ही जानकारी सार्वजनिक हो सकेगी।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD