नालंदा जिले के राजगीर में मानव श्रृंखला के दौरान पुलिस प्रशासन की ला’परवाही सामने आई है.
राजगीर के बड़ी संगत चौक पर मानव मानव श्रृंखला में शामिल दो सगी बहन को तेज रफ्तार से गुजर रही टेंपो ने ठोकर मार दिया. हादसे के बाद टेम्पो चालक आसानी से फरार हो गया, जबकि इस रूट पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है. ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण यह घटना घटी है.
यह हादसा मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवीं की छात्रा सुजाता कुमारी एवं साधना कुमारी के साथ घटी. दोनों घायलों को जन सहयोग से विद्यालय के शिक्षकों ने राजगीर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. छात्रा को सिर एवं पैर में गंभीर चोट आई है.
हादसे के बारे में राजगीर के डीएसपी सोमनाथ ने बताया कि इस रूट पर बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित था. ई-रिक्शा से टक्कर में 2 छात्राएं घायल हुई हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त था. बरहाल घटना के 2 घंटे बीतने को हैं, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी घायल छात्राओं को देखने अस्पताल नहीं पहुंचा.
Input : Live Cities